फरार प्रेमी बंधे शादी के बन्धन में
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 October, 2020 11:49
- 912

P.P.NEWS
पत्रकार असफाक अहमद
आजमगढ़ ।
फरार प्रेमी बंधे शादी के बन्धन में
सबरदापुर पवई फूलपुर आजमगढ़ के गुडङू पुत्र पारस गौतम ने क्रान्ति पुत्री झिनकू गौतम माहुल नाटी आहिरौला आजमगढ़ पांच दिन पहले क्रान्ति को लेकर फ़रार हो गया।
लङकी के घर वाले खोजना शुरू की । कुछ छान बीन के बाद पता चला कि गुङङू नामक लङके की क्रान्ति के पड़ोस मे रिश्ते दारी है उसका आना जाना था।शक के बिना पर गांव के कुछ लोगों ने दबिश दी । गुङङू के घर वाले पहले तो आना काना की लेकिन बढ़ते समाजिक दबाव देख भागने की घटना कबूल की और जब समाजिक दबाव इतना बढ़ा की गुङङू को हाज़िर करे या घर वालों जेल जाने की धमकी देने लगे।
हालात को मददे नज़र रखते हुए गुङङू के घर वाले आठ दिन का समय ले लिया। गुङङू के घर वालों ने चुस्ती दिखाई आज ही लङकी वालों को बुला कर समाजिक समझौते के तहत सिंदूर दान कराया।
Comments