नोहा खान और रिजवान दानिश ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया जान से मारने का खतरा
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 31 August, 2020 22:03
- 2067
 
 
                                                            Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
लखनऊ
नोहा खान और रिजवा दानिश ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया जान से मारने का खतरा
लखनऊ- नोहा खान रिजवान दानिश ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उनको शिया मजहब के लोगों से जान से मारने का खतरा है क्योंकि उनके साथ किसी ने धोखा किया कि उनका एक बहुत पुराना पोस्टर का विक्टोरिया स्ट्रीट कंकड़ कुआं की बाद दीवार पर लगा हुआ है जिससे किसी शख्श ने उस पोस्टर को मोबाइल में फोटो खींचकर उस फ़ोटो पर मुखबीर लिखकर वायरल कर दिया और 10 मोहर्रम की सुबह विक्टोरिया स्ट्रीट पर कुछ लोगों ने छतों पर मातम किया था। मोहर्रम की दृष्टि को देखते हुए पुलिस प्रशासन क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से नजर पुलिस द्वारा की जा रही थी इसका इल्जाम मेरे ऊपर झूठा लगाकर यह अफवाह फैलाई गई कि मैंने पुलिस प्रशासन से मुकरी की और मेरे ऊपर आरोप लगाया कि मैंने पुलिस प्रशासन से बोलकर विक्टोरिया स्ट्रीट पर ड्रोन कैमरे से नजर रखवाई ड्रोन कैमरे की फोटो वीडियो के वजह से पूरी कौम के लोग हमारे दुश्मन बन गए हैं हमारी जान को खतरा है आज मैंने चौक कोतवाली में तहरीर दी और उनको बताया कि जिसने भी मेरी फोटो को मुखबिर लिखकर वाइरल किया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments