कटरा गुलाब सिंह बाजार पहुँची कोविड 19 की टीम
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 25 August, 2020 16:00
- 2495
 
 
                                                            PPN NEWS
25/8/2020
उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
कटरा गुलाब सिंह बाजार पहुँची कोविड 19 की टीम
प्रतापगढ़:- संक्रमित शिक्षिका के आवास के समीप मुहल्ले के लोगों की लिया खून की सैम्पलिंग
कटरा गुलाब सिंह प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल कालेज में कटरा गुलाब सिंह बाजार के एक कपड़ा व्यवसायी समेत उसके परिवार के चार सदस्यों के चल रहे इलाज में रविवार की देर शाम व्यवसायी की शिक्षिका बहू की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने की खबर सुनकर बाजार में हड़कम्प मच गया था,सूचना के दूसरे दिन सोमवार के दिन जिला मुख्यालय से जांच को पहुँची टीम ने संक्रमित शिक्षिका के आवासीय मुहल्ले के तकरीबन चालीस लोगो का सैम्पलिंग लेकर चले गए, जबकि जिस विद्यालय में वह शिक्षका थी न तो टीम वहाँ जाना मुनासिब समझा और न ही जिस मुहल्ले में उसके ससुर कपड़ा व्यवसायी प्रति दिन अपनी दुकान चलाता था, वहाँ के इर्द गिर्द लोगो की सैम्पलिंग लिया। इसको कोविड 19 की टीम की लापरवाही कहे या उनकी सोची समझी नीत।
लोगो की माने तो संक्रमित महिला के कुछ सगे सम्बन्धी लोगों ने अपनी जांच कराने से कतरा गए,फिलहाल मामला चाहे जो भी हो शिक्षिका समेत उसके पति ,ससुर व सास का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि अभी केवल शिक्षिका की रिपोर्ट आयी है शेष लोगो की रिपोर्ट आना बाकी है।।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments