नगर पंचायत नगराम के भाटन टोला वार्ड में भंडारे में पहुंचे क्षेत्र के विधायक जिला पंचायत सदस्य और समाज सेवक
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 14 June, 2022 23:18
- 1552
 
 
                                                            नगर पंचायत नगराम के भाटन टोला वार्ड में भंडारे में पहुंचे क्षेत्र के विधायक जिला पंचायत सदस्य और समाज सेवक
संवाददाता सुनील मणि
नगराम नगर पंचायत के भाटन टोला वार्ड में श्री बालाजी महाप्रभु के भंडारे के आयोजन में पहुंचे क्षेत्र के विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत और जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 19 अमरेंद्र भारद्वाज । भंडारे के आयोजन में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया और हजारों भक्तों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। भाटन टोला के भंडारे के आयोजन समिति के सदस्य सतीश शर्मा और समस्त वार्ड वासियों की मौजूदगी में जन सेवकों और क्षेत्र के प्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम प्यारी लोधी सांसद प्रतिनिधि बीजक प्रकाश पत्रकार उमेश कुमार शर्मा पत्रकार सुनील मणि । महान समाज सेवक संदीप शुक्ला समाज सेवक राजदेव वर्मा आयरन स्टोर गुड्डू होटल रोशन यादव देशबंधु जय कीर्ति वर्मा सरवन कश्यप शमशेर मौर्या सुनील कुमार यादव सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे ।उन्होंने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अमरेश कुमार रावत ने कहा ऐसे आयोजनों से भक्ति भावना बढ़ती है ।और समाज में भगवान के प्रति आस्था बढ़ती है ।साथ में अमरेंद्र भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 19 ने कार्यक्रम में पहुंचकर अपने काफिले के साथ कैप्टन सतीश शर्मा के भंडारे के आयोजन में मित्रता की भावना को उजागर करते हुए बल दल के साथ पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। अमरेंद्र भारद्वाज ने कहा आने वाले समय में मोहनलालगंज और बख्शी का तालाब क्षेत्र में बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जो गरीबों के लिए हितकारी हो जिससे क्षेत्र में धार्मिक भावना उजागर हो।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments