आज आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने ड्यूटी पे तैनात पुलिस के जवान को पानी बिस्किट दिए
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 30 August, 2020 14:36
- 2017
 
 
                                                            Prakash prabhaw news
रिपोर्ट असीम नूरी
आज आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने ड्यूटी पे तैनात पुलिस के जवान को पानी बिस्किट दिए
आज आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की जानिब से डॉक्टर रियाज़ साहब एवं मुफ़्ती अबुल क़ासिम साहब की रहनुमाई में पुराने लखनऊ में ड्यूटी पे तैनात तमाम पुलिस के जवान व समाज सेवा में लगे इलाके के ज़िम्मेदार में पानी बिस्किट दिए गए , इस मौके पे मुफ़्ती अबुल क़ासिम नदवी साहब ने कहा locknown की वजह से हमारी हिफाज़त के लिए जो लोग रोड पे ड्यूटी दे रहे हैं उन की खिदमत करना हमारा अख़लाक़ी फ़रीज़ा है।
इस मौके पे समाजी कार्यकर्ता शफात हुसैन साहब ने कहा आल इंडिया पयामे इंसानियत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता का ये कार्य प्रशंसा के योग्य है जो इस महामारी में भी घर से निकल के देश सेवा में लगे हुए डॉक्टर पुलिस अधिकारी सफाई कर्मचारी की हिम्मत बढ़ाते रहते हैं। इस मौके पे सिविल डिफेंस के फरुख् साहब, रिज़वान साहब , आसिम भाई,पयामे इंसानियत के शीराज़ उद्दीन, मशक़ूर नदवी, शफ़क़ अल्वी, वसीम भाई, मिर्ज़ा साहब भी साथ रहे।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments