राजकली रमाशंकर शुक्ल महाविद्यालय में कोविड-19 के नियमों का पालन कर हुए कराई जा रही है परिक्षा |

राजकली रमाशंकर शुक्ल महाविद्यालय में  कोविड-19 के नियमों का पालन कर हुए कराई जा रही है परिक्षा |

राजकली रमाशंकर शुक्ल महाविद्यालय में  कोविड-19 के नियमों का पालन कर हुए कराई जा रही है परिक्षा |

/प्रतापगढ़ ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा/

 लालगंज प्रतापगढ़   वैश्विक महामारी करोना काल को देखते हुए व  सरकार के  निर्देशानुसार  प्रत्येक छात्र और छात्राओं के परिक्षा करने का निदेश जारी किया गया है | ऐसे में राजकली रमाशंकर शुक्ल महाविद्यालय में सरकार व महाविद्यालय द्वारा जारी हुए नियमों का ध्यान देते हुए कराई जा रही है परिक्षा |  मानक अनुसार  कुर्सियों के बीच दूर बनाकर व प्रत्येक परीक्षार्थियों   के हाथ महाविद्यालय के गेट  सेनेटाइज कराकर  महाविद्यालय परिषद में प्रवेश कराया जा रहा है |महाविद्यालय के प्राचार्य सर्वेश त्रिपाठी  जी ने बताया कि महाविद्यालय परिषद् में  परीक्षार्थियों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है | और  परीक्षार्थियों के बीच 2 गज की दूरी का विशेष ध्यान दिया जा रहा है |

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *