बलात्कारियो के हौसले बुलन्द मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की दे रहा धमकी
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 23 August, 2020 16:57
- 2091
 
 
                                                            PPN NEWS
23/08/2020
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
ब्यूरो, जितेंद्र कुमार वर्मा
बाबागंज प्रतापगढ़
बलात्कारियो के हौसले बुलन्द मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की दे रहा धमकी
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अतुल सोनकर,अंजे सोनकर, निवासी काजी पुर गुलाम जफर थाना क्षेत्र कुंडा का रहने वाला है जिसके द्वारा पीड़ित सविता देवी पुत्री अमरनाथ निवासी विजयी मऊ फुलवरिया थाना संग्रामगढ़ की निवासी है जिससे अश्लील हरकत में कुछ समय पहले जेल गया था ।
पुनः आने पर घर मे अकेली पीड़ित को देख जबरन छेड़खानी करने लगता हैं औऱ कहता हैं कि मुकदमा वापस ले लो नही तो इसका अंजाम गलत होगा और घसीटने लगा शोर मचाने पर छोड़कर जानसे मारने की धमकी देते चला गया।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments