श्रीमद् भागवत कथा मे सुनाई भक्त प्रहलाद और वामन अवतार की कथा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 October, 2020 22:01
- 1870

Prakash Prabhaw News
श्रीमद् भागवत कथा मे सुनाई भक्त प्रहलाद और वामन अवतार की कथा
मोहनलालगंज, लखनऊ।
मोहनलालगंज के मऊ ग्राम में आयोजक वैश्य समाज के महेश चन्द्र वैश्य की ओर से आयोजित की जा रही भागवत कथा में कथा सुनने के लिए बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
कथा व्यास पूज्य विमल बल्लभ जी महाराज ने नरसिंह अवतार की कथा के प्रसंग सुनाते हुए कहा कि सच्चे मन से यदि ईश्वर की आराधना की जाए तो निश्चित ही ईश्वर की उस पर कृपा बनी रहती है और ईश्वर अपने भक्त पर संकट आने पर मदद करते है। भक्त प्रहलाद ने भी भगवान की सच्चे मन से ईश्वर की आराधना की और जब प्रहलाद पर संकट आया तो भगवान ने अवतार लेकर भक्त के प्राणों की रक्षा की।
उन्होंने भगवान के वामन अवतार की कथा के प्रसंग सुनाए। कथा के बीच बीच मधुर भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया और श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने के लिए विवश हो गए। बुधवार को कथा सुनने के लिए काफी संख्या में श्रोतागण भी पहुंचे।
इस मौके पर कथा सहायक आचार्य अथर्व मिश्र व आचार्य सुधाकर अवस्थी के अलावा वैश्य परिवार के सदस्यगण रमेश चन्द्र वैश्य, दिनेश चन्द्र वैश्य, चन्द्र मोहन वैश्य, महेश चन्द्र वैश्य, सुरेश चन्द्र वैश्य, निपुण वैश्य व सौरभ गुप्ता, सहित काफी संख्या में भक्तगण कथा में मौजूद रहे।
Comments