कोहडौर के आसपास का क्षेत्र बना नशा कारोबारियों का हब
 
                                                            प्रतापगढ़
24.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोहडौर के आसपास का क्षेत्र बना नशा कारोबारियों का हब
प्रतापगढ़ जनपद के कोहडौर थाना क्षेत्र के चनौका ग्राम और कोहडौर बाजार के आसपास नशा विक्रेताओं का बना हब।नशे के कारोबारी बेफिक्र होकर कर रहे हैंअपना व्यापार । क्षेत्रिय प्रशासन का नही है किसी को कोई डर भय।पुलिस के खुफिया तंत्र फेल होने के चलते फिर से नशे के कारोबारी फल– फूल रहे हैं।जिससे यूवा पीढ़ी बन रही है नशे की आदी और नशे में लिप्त होकर नवयुवक अपनी शौक को पूरा करने के लिए अपराध के दुनिया में बे– खौफ होकर कदम रख रहे हैं और अपनी जरूरत की पूर्ति कर रहे हैं।कुछ दिन पहले कोहदौर पुलिस द्वारा एक विक्रेता की हुई थी गिरफ्तारी और गांजे में हुआ था चालान। अगर समय रहते कोई ठोस कदम प्रशासन द्वारा नहीं उठाया जाता है तो वो दिन दूर नही जब क्षेत्र में अपराधो पर नियंत्रण लगाना मुश्किल हो जायेगा।अगर नशा बिक्रेताओं पर नियंत्रण लग गया तो समझ लो क्षेत्र से अपराध खत्म हो गया।चंदौका ग्राम का विक्रेता अब स्वयं होलसेल का काम करने लगा है और क्षेत्र के कई लड़कों को पैसे की लालच देकर व्यापार करवा रहा है।पुलिस अगर जाल बिछाकर पकड़ती है तो बहुत बड़ी उपलब्धि पा सकती है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments