अल्लाह की रजा के लिए 23वें रमजान को इफ्तार पार्टी का हुआ भव्य आयोजन
 
                                                            प्रतापगढ
24.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अल्लाह की रजा के लिए 22 वें रमजान को इफ्तार पार्टी का हुआ भव्य आयोजन
प्रतापगढ़। रमजानुल मुबारक के तीसरे अशरे के 22 वें रमजान को बिहार रामदास पट्टी के जामा मस्जिद में भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें रोजेदारों ने शिरकत की और रोजा इफ्तार करने के बाद नमाज अदा की और देश में चैनो अमन के लिए दुआएं मांगी गई और लोगों ने अल्लाह का शुक्र अदा किया लोगों ने बताया जिस अल्लाह ने हमें साल के 12 महीना खाने-पीने से लेकर हर जरूरत को पूरा करता है उस अल्लाह की रजा को हासिल करने के लिए 1 माह के रमजान उल मुबारक में रोजा रखकर नमाज और तरावीह अदा की जाती है और अपने आप को हर तरह के गुनाहों से बचाया जाता है की अल्लाह हमारी इबादतो को कुबूल फरमाए इफ्तार पार्टी के आयोजक एवं कार्यकर्ता मोहम्मद लइक, मोइन जाफरी, इरफान अहमद, जावेद अली, कमर अली, शमशाद अली, जफर उल्ला, हाफिज मोहम्मद शाकिर, वारिस अली नेता मोहम्मद हाशिम , मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद नसीम, अनवर अली, मोहम्मद इमरान, मास्टर इकबाल अहमद , मुस्ताक अहमद, इश्तियाक अहमद, मुजफ्फर हुसैन, मोहम्मद शकील, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद हुसैन, जफर हुसैन, मोहम्मद तालिब जाफरी, बबलू आजाद अकरम, मोहम्मद उबैद, मोहम्मद शब्बीर, शादाब अली, मोहम्मद जीशान, मो0 सकलैन आदि लोगों ने शिरकत किया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments