समाज सेवी लगातार क्षेत्र में बाँट रहे पानी बिस्कुट व अन्य सामग्री।
                                                            prakash prabhaw news
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
समाज सेवी लगातार क्षेत्र में बाँट रहे पानी बिस्कुट व अन्य सामग्री।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर आर्यावर्त बैंक शाखा सिरौली में आने वाले लगभग सभी खाता धारकों को पानी , बिस्कुट आदि देकर मदद की जा रही है और समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 151 विधान सभा महमूदाबाद के विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा के अनुपस्थिति में उनके द्वारा कराए जा रहे वितरण कार्य को लगातार जारी रखने के लिए सपा युवा नेता मेराज अहमद , नूर अहमद , एम डी राजा , मौलाना नसीम कादरी , आदि कार्यकर्ताओ ने सिरौली चौराहे पर  गर्मी के मौसम में लाइन में खड़े लोगों को पानी व बिस्किट उपलब्ध कराया ।और किसान खेत में काम कर रहे हैं उनको भी पानी बिस्किट उपलब्ध कराया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी समाजवादी पार्टी से महमूदाबाद  युवा नेता मेराज अहमद ने दी। 
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments