किराना व्यवसायी से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त गिरफ्तार
 
                                                            प्रतापगढ़
21.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किराना व्यवसायी से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, घटना में संलिप्त 1 अभियुक्त गिरफ्तार,
प्रतापगढ। दिनांक 15.04.2022 को समय लगभग 12.30 बजे दोपहर में थाना क्षेत्र कंधई के शीतलगंज बाजार में विकास गुप्ता जो कि किराना की दुकान चलाते हैं से, 03 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर उनके गल्ले से 17000/- रू लूट लिया गया था। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कंधई पर मु0अ0सं0 137/2022 धारा 392 भादंवि का अभियोग अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे।* इसी क्रम में आज दिनांक 21.04.2022 को थाना कंधई पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उक्त घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को थाना क्षेत्र कंधई के राजपूत चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त लूट के 2500/- रूपये बरामद किये गये।पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 15.04.2022 को मैंने व मेरे अन्य दो साथियों ने मिलकर, लाल रंग की स्प्लेण्डर मोटर साइकिल से जाकर शीतलागंज में एक दुकानदार को तमंचा दिखाकर 17000/- रूपये लूट लिये थे। मुझे उसमें से 5000/- रूपये मिले थे जिसमें से 2500/- रूपये ही बचे हैं जो मेरे पास से मिले हैं लूट के शेष रूपये मेरे अन्य दोनों साथियों ने बराबर-बराबर बांट लिये थे।नोट- घटना में संलिप्त अन्य दोनों अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा प्रत्येक अभियुक्त पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-अरमान पुत्र जैनुल आब्दीन निवासी महुआर थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी- लूट के 2500/- रूपये।पुलिस टीम- व0उ0नि0 जिलेदार पाल, उ0नि0 मृत्युंजय पाण्डेय, कां0 प्रदीप कुमार थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments