पत्रकार की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाला कर रहा है सपरिवार पलायन करने का ड्रामा
 
                                                            प्रतापगढ
22.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकार की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाला कर रहा है सपरिवार पलायन करने का ड्रामा
प्रतापगढ़।।पलायन की बात करने वाला हारून के पिता अब्दुल हमीद ने अपने बड़े भाई अब्दुल जब्बार की जमीन को दबंगई के बल पर कर रक्खा है कब्जा, दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी से बचने को कर रहा है पलायन का नाटक। इस जमीन के मामले में अदालत ने जब्बार के पक्ष में 17/10/96 को दिया था फैसला इस मुकदमे में बाददायरा भी 2012 में हो चुका है अदालत से खारिज। कई बार चिन्हीकरण के बावजूद जमीन न देने का ढूंढता रहा है बहाना, तत्कालीन एसपी अनुराग आर्य के आदेश पर अपराध संख्या 804/20 में अब्दुल हमीद, नईमउल्ला, अब्दुल गफ्फार, मदीना बेगम, शबीना बानो, अब्दुल सलाम व मो. निसार के विरुद्ध दर्ज मुकदमें में पुलिस ने बनाया दबाव तो पहले समझौते की कर रहा था बात, अब उतर आया पलायन के नाटक पर। बड़ा सवाल की क्या पत्रकार होना गुनाह है, पत्रकार की जमीन हड़पने वाले आरोपियों की कब होगी गिरफ्तारी और कब मिलेगा उसकी जमीन पर मालिकाना हक। वर्षों से पत्रकार आमिर राइन अपनी जमीन पाने को खा रहा है दरदर की ठोकरें।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments