मानव के मुक्ति का मार्ग है श्रीमद्भागवत -आचार्य सरल जी महाराज
 
                                                            प्रतापगढ
26.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मानव के मुक्ति का मार्ग है श्रीमद्भागवत --आचार्य सरल जी महाराज
प्रतापगढ़ ।प्रतापगढ जनपद के मांधाता ब्लॉक के पूरे खरगराय गांव मे सत्येन्द्र तिवारी के यहां चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दौरान अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य सरल जी महाराज ने उपस्थित भक्तों को महाभारत से जुड़ी कई रोचक एंव महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए धर्म एंव अधर्म के मध्य अन्तर को स्पष्ट किया, उन्होने कहा कि धर्म के मार्ग मे कठिनाइयां भले ही आएं किन्तु वह फलदायी एंव सुखदायी होता है जबकि अधर्म कितना भी मजबूत हो उसका जल्द ही अन्त निश्चित है, इसलिए सदमार्ग पर चलते हुए धर्म करें । कथा व्यास ने आगे बताया कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने से पापों का होता है विनाश एंव ज्ञान के भण्डार मे होती है वृद्धि । इस दौरान मुख्य यजमान पूनम एंव सत्येन्द्र तिवारी के अलांवा माताबक्श मिश्र, मास्टर शंभूनाथ मिश्र, चन्द्रमणि पाण्डेय, विनोद शुक्ल, विजय मिश्र, सौरभ, अभिषेक, अनुराग, अतुल, विपिन शुक्ल एवं क्षेत्र के बहुत से भक्त रहे मौजूद।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments