मारपीट की घटना से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
 
                                                            प्रतापगढ़
18.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मारपीट की घटना से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ। दिनांक 15.04.2022 को थाना क्षेत्र कंधई के ग्राम भैसौंनी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कंधई पर मु0अ0सं0- 138/2022 धारा 147, 148, 323, 504, 506, 452, 427, 308 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 18.04.2022 को थाना कंधई के उ0नि0 श्री राजकुमार मिश्रा मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से संबंधित वांछित 02 अभियुक्तों अभय राज व विनय प्रकाश को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. अभय राज पुत्र रवीन्द्र यादव निवासी भैसौनी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।02. विनय प्रकाश यादव पुत्र अशोक निवासी भैसौनी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम-उ0नि0 राजकुमार मिश्रा मय टीम थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments