अश्लीलता में असफल होने पर पीड़िता के घर से जेवरात व नगदी की लूट*
 
                                                            *अश्लीलता में असफल होने पर पीड़िता के घर से जेवरात व नगदी की लूट*
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर।
खजुहा कस्बे के मोहल्ला शुक्लाना गली की रहने वाली विवाहिता को अकेले पाकर दो लोगों ने जबरियन घर में घुसकर छेंडछाड़ करने लगे जिसमें असफलता मिलने के कारण आरोपियों के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने इसके घर से जेवर व नगदी लूटकर ले गए। भुक्तभोगी ने कोतवाली में नामजद लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के उक्त मोहल्ले की निवासिनी रुचि पांडेय ( काल्पनिक ) भोर पहर 3 बजे अपने घर के अंदर सो रही थी तभी आधा दर्जन दबंगों ने जिनके नाम क्रमशः पाथादीन पुत्र रामलाल व आशीष व आंसू पुत्र पाथादीन, पहाड़ी एवं दो अज्ञात निवासी हरिजन बस्ती, खजुहा ने मिलकर घर के बाहर बने शैंचालय को तोड़ रहे थे तभी आवाज सुनकर उसने जब इसका विरोध किया तो आंसू व आशीष उसे पकड़कर घर अंदर ले गए और उसका बलात्कार करने की कोशिश की जिसमें असफल होने के कारण उसके घर से 10 हजार नगद, तीन सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन आदि लूटकर ले गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। पीडिता ने तत्काल चार बजे 112नंबर पर फ़ोन किया किंतु फोन नहीं लगा। पीड़िता के सास-ससुर व ननद बाहर बरामदे में सो रहे थे जिन्होंने आरोपियों को पहचान लिया और उक्त सभी लोगों के विरुद्ध नामजद एवम् दो अज्ञात के विरुद्ध तहरीर खजुहा चौकी में दिया गया किंतु उसकी तहरीर नहीं लेने के कारण पीडिता ने कोतवाली बिंदकी में तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के अनुसार पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है और शेष की तलाश कर रही है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments