बिजली करंट से मजदूर की मौत
 
                                                            Prakash Prabhaw News
बिजली करंट से मजदूर की मौत
मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली क्षेत्र दहियर का मजरा शिवढ़रा में रहने वाला नाबालिक मजदूर ठेकेदार के साथ मजदूरी करने गया था जहा करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शिवढ़रा गांव के बनवारी लाल रावत का बड़ा पुत्र राम भरोसे 15 वर्ष गांव के ही जगदीश प्रसाद के साथ मजदूरी करने साथ में गया था जो कि राजधानी के अहिया गज में नव निर्माण का कार्य चल रहा था जिसमें ठेकेदार जगदीश प्रसाद की देखरेख में छत के ऊपर लोहे का जाल बिछाया जा रहा था। जिसमें घर के ऊपर निकल रही 11000 लाइन की चपेट में आने से मजदूर झुलस गया जिसको मजदूरों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने राम भरोसे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मजदूरों ने ठेकेदार को दी ।मौके पर पहुंचे ठेकेदार जगदीश प्रसाद शव को गांव लेकर आए जहां पर राम भरोसे की लाश को देखकर पूरे गांव में कोहराम मच गया वही ग्रामीणों ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व कुत्ते के काटने से राम भरोसे की मां की दर्दनाक मौत हो गई थी। तब से लेकर पूरे परिवार का पालन पोषण राम भरोसे के ऊपर ही निर्भर था। पिता बनवारी शराबी होने के कारण नशे में इधर उधर पड़ा रहता है मृतक परिवार में सबसे बड़ा पुत्र था उसी के कंधों पर बड़ी बहन व दो छोटे भाइयों की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थीऔर एक बहन का विवाह हो गया है,दो छोटे भईयो की पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी उसी के ऊपर निर्भर था l
जैसे ही राम भरोसे का शव गांव में पहुंचा दोनों छोटे भाई और बहन बिलख बिलख कर रो रहे थे और यही ईश्वर से कह रहे थे कि अब हमारा क्या होगा कैसी हमारी नैया पार होगी बहन के हाथ पीले कराने एवम् परिवार के भरण पोषण का सहारा भी भगवान ने छीन लिया । प्रभारी निरीक्षक जी डी शुक्ला ने बताया कि मानवता के नाते शव का पंचनामा करवा दिया गया है घटना चौक थाने के अंतर्गत हुई है, खबर लिखने तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है l
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments