चोरी की घटनाओं को रोक पाने में महराजगंज कोतवाली पुलिस नाकाम
 
                                                            crime news, apradh samachar
PPN NEWS
चोरी की घटनाओं को रोक पाने में महराजगंज कोतवाली पुलिस नाकाम
महराजगंज रायबरेली/ कोतवाली क्षेत्र में हो रही लगातार चोरीयों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है तो वहीं 24 घंटे पूर्व कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव में दो घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था चोरों ने कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती दी है तो वही बीती रात महराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड स्थिति जान्हवी रेडीमेड की दुकान पर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन परिजनों के जाग जाने जानकारी मिलने पर अज्ञात चोर चोरी कर पाने में असफल रहे तो वहीं कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में वादी शिव कुमार सिंह पुत्र शिवबक्श सिंह निवासी आजाद नगर महराजगंज ने कहा है कि प्रार्थी की दुकान जान्हवी रेडीमेड व मकान रायबरेली रोड आजाद नगर निकट पुराना बस स्टॉप टाउन एरिया महराजगंज थाना महराजगंज में स्थित है आज दिनांक 13 .2.2021 को सुबह 9:30 बजे प्रार्थी ने दुकान खोली तब दुकान की दीवाल पर सेंध कटी हुई थी किंतु अज्ञात चोरों द्वारा पूर्ण रूप से सेंध काट पाने के कारण दुकान का कोई भी सामान चोरी नहीं हो पाया इससे पूर्व घटना 1 वर्ष पूर्व भी प्रार्थी की दुकान उसके बगल में स्थित सर्राफा की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है जिसमें प्रार्थी का भारी नुकसान भी हुआ था मामले में कोतवाली प्रभारी शरद कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments