पीलीभीत में कुत्तों का आतंक, धनिया काटने गई मासूम बच्ची को नोचकर मार डाला

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
पीलीभीत में कुत्तों का आतंक, धनिया काटने गई मासूम बच्ची को नोचकर मार डाला
पीलीभीत । पीलीभीत जिले के जहानाबाद में घर से एक किलोमीटर दूर खेत पर धनिया काटने गई 12 साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला। इस दौरान वहां से गुजरने रहे चौकीदार ने बच्ची की चीखें सुनकर कुत्तों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब तक बच्ची की जान जा चुकी थी। पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव बगवा निवासी किसान धर्मवीर मौर्य की पुत्री नेहा (12) मंगलवार सुबह आठ बजे गांव से एक किलोमीटर दूर अपने खेत पर धनिया काटने गई थी।
खेत पर धनिया काटते वक्त नेहा पर पांच-छह आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। उसने खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद की, लेकिन कुत्ते उसे नोचते रहे। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर पास से गुजर रहे चौकीदार महेंद्र पाल ने कुत्तों को भगाया, मगर तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर कुछ ही देर में परिवार वाले और ग्रामीण जमा हो गए।
पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पहले एक बकरी को भी कुत्तों ने हमला कर मार डाला था। बताया कि लोग पास के तालाब में मांस के अवशेष डाल देते हैं, जिससे यहां कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। डीएम-एसपी ने घटना का संज्ञान लेकर वन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिर आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए गांव में टीम भेजी गई।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम गांव में भेजी है। कुत्तों को पकड़कर आबादी से हटवाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। - जयप्रकाश, एसपी
Comments