एक पखवारे के ऊपर मोटर फूंकने से आधा दर्जन गांव में जलापूर्ति ठप

पी पी एन न्यूज
एक पखवारे के ऊपर मोटर फूंकने से आधा दर्जन गांव में जलापूर्ति ठप
ग्रामीणों में आक्रोश,किया जमकर प्रदर्शन
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर
मलवां ब्लॉक के जाफराबाद ग्राम समूह में मोटर जलने से पानी की टंकी से पिछले पंद्रह दिनों से ऊपर लगभग आधा दर्जन गांवों में जलापूर्ति न हो पाने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने पानी टंकी के पास पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करते हुए जलापूर्ति बहाल कराए जाने की मांग की।
जाफराबाद ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी बनी हुई है। आपको बता दें कि इस पानी की टंकी के द्वारा जाफराबाद के अलावा फरीदपुर, कुंदनपुर, फिरोजपुर, खिदिरपुर तथा माधवपुर आदि गांवों में जलापूर्ति होता रहा है। लेकिन पिछले एक पखवारे से अधिक टंकी में लगे मोटर के जल जाने से आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई, जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल व्याप्त है। रविवार को पेयजल आपूर्ति को बहाल कराए जाने के लिए एक दर्जन से अधिक ग्रामीण जाफराबाद गांव में बने पानी टंकी परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए जले मोटर को बदलवा कर नई मोटर लगवाने की मांग की जिससे शीघ्र ही गांवों में जलापूर्ति शुरू कराया जा सके।
इस मौके पर फरीदपुर गांव के निवासी राम नारायण बापू, संतोष वर्मा, जाफराबाद गांव के निवासी महावीर, अंकित कुमार, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पूर्व में कई बार क्षेत्रीय विधायक करन सिंह पटेल तथा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति से की गई किन्तु उनका ध्यान इस ओर अभी तक नहीं गया है जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक गांव के निवासी पेयजल की समस्या से प्रभावित हैं को निंदनीय है।
Comments