नाबालिग से गैंगरेप, हालत गंभीर
 
                                                            Crime News Apradh Samachar,
Prakash Prabhaw News,
रायबरेली
नाबालिग से गैंगरेप, हालत गंभीर
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग बालिका से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है जिसमे पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर ओर मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल करवा है वही पीड़िता की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल में एडमिट करवा दिया है। 
जानकारी के अनुसार पीड़िता दो वर्ष पूर्व अचानक लापता हो गई थी पर उसका कही कोई पता नही चल सका था  बीती 6 फरवरी को गैंगरेप पीड़िता का पता बांदा में चला।  बांदा जिले के नैरेनी थाना से जब पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तब परिजन पीड़िता को वहां से लाये और 10 फरवरी को भदोखर थाने में दो युवकों पर गैंगरेप का मुकदमा पंजीकृत करवाया।
परिजनों की माने तो आरोपी युवक जो कि बांदा जिले का रहने वाला है उसने धोखे से भला फुसला कर पीड़िता को ले गया और फिर उसे कुछ दिन रखने के बाद दूसरे के हाथ सौप दिया और दूसरे युवक ने पीड़िता को अपने पास रखा और उसे मारने पीटने लगा जिस पर पीड़िता ने थाने में तहरीर दी तब मामले का खुलासा हो सका।
परिजनों का आरोप है को 10 फरवरी से भदोखर पुलिस के कब्जे में पीड़िता है और उसका मेडिकल करवाया गया साथ ही एक्सरे के लिए पीड़ित को रोका गया पुलिस अभिरक्षा में उसकी तबियत खराब हुई और देर रात उसे जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
वही जिला अस्पताल के एमर्जेंशी मेडिकल ऑफिसर की माने तो एक नाबालिग बालिका को महिला पोलोके कर्मियों द्वारा लाया गया था जिसकी हालात नाजुक देख उसे एडमिट किया गया है। 
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments