मजिस्ट्रीरियल जांच के सम्बन्ध में लिखित, मौखिक, साक्ष्य आदि 7 दिसम्बर के मध्य तक दें
- Posted By: Abhishek Bajpai 
                                                                              
- ताज़ा खबर
- Updated: 30 November, 2020 18:48
- 2633
 
 
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
मजिस्ट्रीरियल जांच के सम्बन्ध में लिखित, मौखिक, साक्ष्य आदि 7 दिसम्बर के मध्य तक दें
रायबरेली-निगम बस चित्रकूटधाम क्षेत्र बांदा डिपो का वाहन संख्या यू0पी0 90 टी0/5072 से जनता बाजार बाईपास के पास जनपद रायबरेली में विगत 3 अगस्त 2020 को दुर्घटना हुई। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु नामित उपजिला मजिस्टेªट लालगंज जीतलाल द्वारा की जा रही है। उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति लिखित, अथवा मौखिक कोई साक्ष्य अथवा कोई जानकारी देनी हो तो वह उपजिला मजिस्टेªट लालगंज के कार्यालय में 7 दिसम्बर 2020 तक अवकाश दिवस को छोड़कर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे के मध्य उपस्थित होकर अपना साक्ष्य व जानकारी प्रस्तुत कर सकते है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments