26 जनवरी को देखते हुए प्रशासन चौकन्ना और सतर्कता बरतते हुए दिखाई दे रहा।
*आज दिनांक-25.01.2021 को रेलवे स्टेशन चारबाग पर 26 जनवरी, 2021 गणतंत्र दिवश के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेलवे, एंव क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रथम की उपस्थित में प्रभारी निरीक्षक थाना जी.आर.पी. चारबाग द्वार मय डाग स्कवाड,बीडीएस टीम,एंव समस्त पुलिस फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन चारबाग के बुकिंग हाल, निकास द्वार, सर्कुलेटिंगएरिया, प्लेटफार्म, वेटिंग हाल, पार्किंग स्थल पर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु की सघन चेकिंग की गयी। दौराने चेकिंग पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। चेकिंग के दौरान पूर्ण कुशलता रही। सतर्क दृष्टि रखी जा रही हैं।*
Comments