ललौली पुलिस ने दो शातिर अपराधियो को किया गिरफ्तार

ललौली पुलिस ने दो शातिर  अपराधियो को किया गिरफ्तार

ललौली पुलिस ने दो शातिर  अपराधियो को किया गिरफ्तार


पी पी एन न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)

ललौली/फ़तेहपुर


जिलाबदर, चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत ललौली पुलिस ने दो शातिर अपराधियों नीरज पाठक पुत्र जगमोहन पाठक निवासी मुत्तौर व एहसान पुत्र शहीद निवासी मुहल्ला नूरगंज कस्बा व थाना ललौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार नीरज पाठक पुत्र जगमोहन जो कि शातिर अपराधी है। जिसको  जनपद न्यायालय ने तीन दिसम्बर को जिलाबदर करते हुए छः माह के लिये जिले से बाहर रहने का आदेश दिया था। लेकिन अभियुक्त अदालती आदेश को धता बताते हुए अपने गाँव मे ही रह रहा था। जिसके खिलाफ कोर्ट ने अदालती आदेश के अवमानना के लिये गिरफ्तारी का वारन्ट जारी किया था।

जबकी दूसरा आरोपित एहसान पुत्र शहीद 376 जबरन बलात्कार का आरोपी था। जिसके खिलाफ उसी की गाँव की एक महिला ने जबरन बलात्कार का आरोप लगाया लगाते हुए मुकद्दमा दर्ज कराया था। तभी से वो फरार चल रहा था।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *