मकर संक्रांति पर जगह जगह खिचड़ी भोज में शामिल हुए रोहित यादव

prakash prabhaw news
मकर संक्रांति पर जगह जगह खिचड़ी भोज में शामिल हुए रोहित यादव
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
भटपुरा पृथ्वीपुर गांव में आयोजित भव्य कार्यक्रम में ग्रामीणों को बांटे कम्बल और कपड़े
शाहजहाँपुर। निगोही क्षेत्र के वार्ड तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद का सभावित उम्मीदवार रोहित यादव पत्रकार मकर संक्रांति के अवसर पर जगह जगह आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद खाया। इस बीच उन्होंने लोगो से मुलाकात कर सहयोग भी मांगा।
गुरुवार को मकर संक्रांति पर निगोही क्षेत्र के गांव भटपुरा पृथ्वीपुर में ग्राम प्रधान पति रामौतार वर्मा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रोहित यादव शामिल हुए। उन्होंने प्रधान पति के साथ मिलकर महिलाओं को साड़ियां, मुस्लिम महिलाओं को सलवार सूट, बुजुर्गों को कम्बल व बच्चों के बीच कपड़ो का वितरण किया। इसके अलावा ग्राम अरेली इस्माइलपुर में सूरज सिंह व अन्य के द्वारा खिचड़ी भोज में भी शामिल होकर प्रसाद छका। वहीं पचदेवरा के ग्राम प्रधान रामस्वरूप व अन्य के द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में शामिल हुए। अपने पैतृक गांव कजरीनूरपुर में आयोजित भंडारे में भी शामिल होकर लोगो को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर कबीरपुर झोतेपुर के ग्राम प्रधान विजेंद्र वर्मा, हसौआ के पूर्व प्रधान मुनेश्वर दयाल वर्मा, मदनलाल वर्मा, अजय प्रताप, उदय प्रताप, राजपाल, श्यामबिहारी, सर्वेश शुक्ला, नरेश आचार्य, विनोद वर्मा, शरद यादव एड., आसिफ अली समेत आदि लोग मौजूद रहे।
Comments