प्रोडक्टवार उत्पादन बढ़ाने के लिये मण्डल का एक एक्शन प्लान तैयार किया जायेंः- मण्डलायुक्त्त

लखनऊ
प्रोडक्टवार उत्पादन बढ़ाने के लिये मण्डल का एक एक्शन प्लान तैयार किया जायेंः- मण्डलायुक्त्त.
लखनऊः 28 जनवरी 2021ः- मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद के अधिकारियों के साथ एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें डी0डी0जी0 डा0 राजवीर सिंह राठौर, सचिव डा0 राम सधन राम सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की तथा परिष्द द्वारा की गयी रिसर्च की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रोडक्टवार उत्पादन बढ़ाने के लिये मण्डल का जनपद व क्षेत्रवार एक एक्शन प्लान तैयार किया जायें। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोडक्ट जिनका आवश्यकतानुसार उत्पादन कम है या न के बराबर है ऐसे प्रोडक्ट की सूची तैयार की जायें फिर उसका उत्पादन कैसे बढ़ाया जाये, उत्पादन करने में आ रही समस्याओं को किस प्रकार दूर किया जायें, इस पर अध्यन किया जायें।
उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान ऐसा तैयार किया जाये, जिसका आउटपुट भी निकलें, इसके लिये परिषद से किसानों का जुड़ना आवश्यक व महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि तैयार किये गये एक्शन प्लान के अनुसार किसानों से वार्ता कर उनको मोटीवेट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रोडक्टरवार उत्पादन बढ़ाने के लिये स्टेपवार व बिन्दुवार एक कार्ययोजना भी बनाई जाये जिससे किसानों को उत्पादन करने के लिये प्रशिक्षण दिलाने की आवश्यकता न पड़े वह स्वंय कार्य योजनानुसार फसलों का उत्पादन करे सके। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिये फसलों से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी व रिसर्च को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिये भी कार्य किया जायें, जिससे किसान जागरूक हो, उत्पादन अच्छा हो, कृषि निर्यात को बढ़ावा मिले व किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी हो सके।
Comments