राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर क्षत्रिय योद्धा महाराणा प्रताप सिंह की मनाई गयीं पुण्यतिथि

राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर क्षत्रिय योद्धा महाराणा प्रताप सिंह की मनाई गयीं पुण्यतिथि

राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर क्षत्रिय योद्धा महाराणा प्रताप सिंह की मनाई गयीं पुण्यतिथि


पी पी एन न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)


असोथर/फतेहपुर 

कस्बे के APS स्कूल में मंगलवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमे क्षत्रीय महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयागराज मण्डल मीडिया प्रभारी ठाo शैलेश सिंह गौतम ने की। मौके पर आज के परिपेक्ष्य में माहाराणा प्रताप के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां अलग अलग वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार धारा हैं जिन्होने देश हित और स्वाभिमान को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रयागराज मण्डल मीडिया प्रभारी ठा0 शैलेश सिंह गौतम ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि महारणा प्रताप किसी जाती विशेष के लिए नहीं बल्कि वे अपने देश के हर वर्ग के हित और स्वाभिमान की रक्षा के लिए तत्पर थे। यहीं कारण है कि कई सदियों बाद भी आज भी हम उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद कर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता प्रवीण सिंह ने कहा कि उनका शौर्य व स्वाभिमान आज भी हमें ऊर्जावान बनाता है।

समाजसेवी गौरव सिंह ने कहा कि उनके आर्दशों को आज की युवा पीढ़ी अपनाए और उनका अनुसरण करें वही अपने सिद्धांतों को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किया। उनका शौर्य और स्वाभिमान की कहानी आज की नई पीढ़ियों तक प्रवाहित हो इसके लिए हमें एसे आयोजन लगातार करना चाहिए।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष अमित अग्निहोत्री, निर्मल सिंह, जयदेव सिंह, कुल्लू सिंह, शिवम सिंह, मनोज सिंह, नरसिंह, शौरभ अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *