थानों में कबाड़ हो रहे लावारिश वाहनों का कप्तान ने कराया निस्तारण

थानों में कबाड़ हो रहे लावारिश वाहनों का कप्तान ने कराया निस्तारण

थानों में कबाड़ हो रहे लावारिश वाहनों का कप्तान ने कराया निस्तारण


पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

फ़तेहपुर।

काफी समय से दुर्घटना व अन्य कारणों के चलते थानों में पड़े कबाड़ हो रहे वाहनों के मामले में पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल ने गम्भीरता दिखाते हुए परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए वाहन स्वामियों के पता लगवा लगभग 43 वाहनों को उनके मालिकों के सुपुर्द करवा दिया।

सुपुर्द किये गये वाहनों में 05 कार, 02 थ्री व्हीलर, 01 छोटा लोडर, 35 दुपहिया वाहन सामिल हैं।

जिनमें कोतवाली सदर में 1 थ्री व्हीलर, 1 छोटा लोडर, 1 कार, 4 दुपहिया खागा में 7 दुपहिया मलवां में 4 दुपहिया सुल्तानपुर घोष में 2 कार व दो दुपहिया बिन्दकी में 4 दुपहिया कल्याणपुर में 3 दुपहिया जहानाबाद में 1 थ्री व्हीलर 2 दुपहिया जाफरगंज में 1 कार 1 दुपहिया असोथर में 1 दुपहिया थरियांव में 1दुपहिया चाँदपुर में 03 दुपहिया बकेवर में 01 दुपहिया धाता में 01 दुपहिया किशनपुर में 01 दुपहिया व हुसैनगंज थाने में 01 कार को पुलिस ने पुलिस ने वाहन स्वामियों के सुपुर्द कर दिया।

सालों से थानों में खड़े खड़े कबाड़ हो रहे अपने वाहनों को पाकर वाहन स्वामियों के चेहरे खिल उठे। जिन्होंने पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल के सराहनीय कार्य की प्रसंसा करते हुए कहा की आज तक हम लोगों के थानों में खड़े खड़े कबाड़ हो रहे वाहनों के निस्तारण के लिये किसी भी कप्तान ने कोई पहल नहीं की।

कप्तान साहब ने जो किया है। वो हम सबको अविष्मरणीय रहेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *