दो पक्षों में मारपीट के वीडियो बनाने पर दबंग दरोगा ने पत्रकार से मोबाइल छीनने का किया प्रयास।
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 11 October, 2020 18:03
 - 4968
 
crime news apradh samachar,
Prakash Prabhaw News
कौशाम्बी।
दो पक्षों में मारपीट के वीडियो  बनाने पर दबंग दरोगा ने पत्रकार से मोबाइल छीनने का किया प्रयास।
दो पक्षों में मारपीट के इस वीडियो को बनाने पर दबंग दरोगा ने पत्रकार से लपट कर मोबाइल छीनने का किया प्रयास। आप खुद सुनिए दरोगा कह रहे है "क्या बना रहे हो यार"
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी के सामने दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसको पकड़ कर स्थानीय पुलिस ने चौकी ले आई, लेकिन चौकी आने पर एक पक्ष ने स्थानीय पुलिस से तीखी नोंक झोंक करने लगा। उसी नोकझोक का वीडियो एक पत्रकार बनाने लगा।
वीडियो बनते देख उपनिरीक्षक किशन लाल पीछे से आकर पत्रकार से लिपट कर मोबाइल छीनने का असफल प्रयास किया। जिससे पत्रकार संघठन में भारी आक्रोश व्याप्त है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments