कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 February, 2021 17:31
- 3504
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट, इजहार अहमद
राजधानी लखनऊ,कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौधरी ने कहा - कानून व्यवस्था और महिला हिंसा रोकने में नाकाम रही योगी सरकार, सरकार कंग्रेसियों को व्यक्तिगत निशाना बना रही है
समस्त लोकतांत्रिक व्यवस्था मीडिया राजनेता पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ मुखर अभिव्यक्ति का दंश भोग रहे हैं फ़र्ज़ी झूठे मुकदमे चल रहे हैं
महिला संवर्धन मिशन शक्ति सहित महिला सशक्तिकरण का ढोल पीटने वाली योगी सरकार रेप के मामले में सेट उजागर करने वालों पर मुकदमा लगता सरकार विरोधी आवाजों को रौंदना चाहती है
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार जाटों का सपने खिलाफ आवाजों को सत्ता का दुरुपयोग कर डराना धमकाना चाहती है
कांग्रेस ने कहा कि आज योगी के राज्य में सत्ता के खिलाफ मुखरता से अपनी बात रखने वाले काग्रेस नेताओं सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं पत्रकार और मीडिया और सरकार की दमनात्मक में कार्यवाही झेल रहे हैं
महिलाओं पर होने वाली रेप बलात्कार और दरिंदगी को रोकने को लेकर लाचार योगी सरकार ने अपने खोखले शब्दों से सधे शब्दों से जनता को भ्रम आ रही है मिशन शक्ति सहित महिला सशक्तिकरण का ढोल पीटने वाली योगी सरकार रेप बलात्कार के मामलों में पीड़िता के मामलों को उजागर करने वालों पर मुकदमा और एफआईआर आग लगा रही है
सरकार के एंटी रोमियो मिशन शक्ति का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है उल्टे घटनाएं उसी गति से आगे बढ़ रही है महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह फेल और कि संडे साबित हुई है ऐसे में कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न उनकी हताशा का परिणाम है
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments