संगम यूथ फाउंडेशन का अभियान हर 2020-21में हर गाँव हो छायावान
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 7 October, 2020 19:44
 - 1868
 
                                                            PPN NEWS
07/10/2020
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
संगम यूथ फाउंडेशन का अभियान हर 2020-21में हर गाँव हो छायावान
आज सदर विधानसभा क्षेत्र के संडवा चंद्रिका मण्डल अंतर्गत ग्राम सभा- डडवा में संगम यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर फलदार वृक्ष का रोपण किए संगम यूथ फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता।डडवा प्राथमिक विद्यालय परिसर में फलदार वृक्ष का रोपण कर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का लोगों से अपील किए ।अभूतपूर्व स्वागत वन्दन के लिए समस्त संगम यूथ फाउंडेशन ,भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकार्यकर्ताओ को दिल से साधुवाद किए ।उपस्थित ग्राम सभा वासियों की जनसमस्याओं को सुने जल्द निस्तारण का भरोसा दिए इस दौरान हरीश चंद्र सोनकर, सुरेश गुप्ता ,सौरभ विश्वकर्मा, मनीष सिंह लम्बरदार, सुरेश प्रजापति, विशाल शर्मा, मदन गुप्ता गौरा सांसद प्रतिनिधि, शीतला प्रसाद सरोज एडवोकेट अध्यक्ष संगम यूथ फाउंडेशन रानीगंज, बालकृष्ण साहू, डीएम , उमेश यादव, महेंद्र सरोज, राजकुमार, आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments