लखनऊ के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, चार अलग-अलग कमरों से बरामद हुईं लड़कियां
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 December, 2020 12:35
- 4165

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
लखनऊ।
लखनऊ के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, चार अलग-अलग कमरों से बरामद हुईं लड़कियां
उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर सेक्स रैकेट गिरोह का भंडा फोड़ हुआ है जिसमे चार अलग अलग कमरों से लड़कियाँ बरामद हुई है। राजधानी के विभूति खंड के होटल रुद्रा इन में लड़कियों से गंदा काम कराने का मामला रविवार देर रात प्रकाश में आया। एक मुखबिर के जरिए इसकी सूचना मिलने पर ताबड़तोड़ एसीपी विभूति खंड ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की और इस छापेमारी के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से चार युवतियां बरामद हुई। होटल प्रबंधन जबरन लड़कियों से ये गंदा काम करवा रहा था।
दरअसल, पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर को सूचना मिली कि विभूति खंड के होटल रुद्रा इन में लड़कियों से गंदा काम कराया जा रहा है। इसपर पुलिस आयुक्त ने डीसीपी पूर्वी को इस प्रकरण में छानबीन के निर्देश दिए। इसके बाद एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गई।
पुलिस टीम की छापेमारी में अलग-अलग कमरों से चार युवतियां बरामद हुई। एसीपी ने बताया कि युवतियों से होटल प्रबंधन जबरन गलत काम करा रहा था। युवतियों को मुक्त कराकर होटल के मैनेजर विवेक पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि पूनम नाम की महिला अपने साथियों के साथ युवतियों से जबरन गलत काम करवा रही थी। इस गिरोह में दीपक नाम का युवक भी शामिल है।
पुलिस टीम पूनम और दीपक समेत अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। बरामद हुई युवतियों की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Comments