अवैध गांजा के साथ नफर अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 25 August, 2020 18:28
- 858

अवैध गांजा के साथ नफर अभियुक्त गिरफ्तार
कौशांबी :मंझनपुर थाना अंतर्गत टेंवां पुलिस चौकी उप निरीक्षक इंद्र कांत यादव पुलिस बल वाहनों के साथ धाता मोड़ टेवां के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे! तभी शुभम पुत्र रामबाबू निवासी पाता झोले में एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा रखकर बेचने के फिराक में जा रहा था! संदिग्ध में पुलिस देख कर अभियुक्त से पूछताछ किया! झोले में रखे एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर लिया! तलाशी के दौरान अभियुक्त अपना जुर्म स्वीकार कर लिया! अवैध गांजा बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने गांजा अधिनियम के तहत लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया!रिपोर्टर राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी
Comments