बुढ़ापे की लाठी टूटी, बेटे की लाश के लिए भटक रहे बुजुर्ग
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 6 September, 2020 17:57
- 896

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 6 सितम्बर 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
बुढ़ापे की लाठी टूटी, बेटे की लाश के लिए भटक रहे बुजुर्ग
कौशांबी थाना पिपरी क्षेत्र का मामला
कौशाम्बी के पिपरी मे 26 अगस्त से लड़का खो गया है पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई. नहीं अभी तक लिखा गया है एफ आई आर. 26 तारीख को शाम 6:00 बजे वसाधारी पुत्र स्वर्गीय रामजतन निवासी मजरा पिपराही ग्राम रसूलपुर ब्यूर थाना कोतवाली पिपरी जनपद कौशांबी. प्रार्थी का छोटा लड़का ताराचंद आयु लगभग 21 वर्ष मछली मारने के लिए कटिहार लेकर रसूलपुर और जमुना नदी के किनारे गया था शाम तक घर वापस नहीं आया तो प्रार्थी की घर पर और लोग उसकी तलाश में जमुना किनारे पहुंच गए. वहां पर पहुंच कर देखा एक जगह कपड़ा दिखाई दिया एक जगह जूता. लेकिन लड़के का कुछ पता नहीं चला
शुक्रवार को जिले के अधिकारियों से मिलने पहुंचे पिता ने अपनी पीड़ा सुनाई। बुढ़ापे में सहारे की लाठी खो चुके पिता चाहते हैं उनका बेटा वापस आ जाए. थक हार कर बैठ गए हैं रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस प्रशासन क्यों उनकी मदद नहीं कर रही ना f.i.r. लिख रही है यह बात समझ के परे है.
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर उनका बेटा कहीं भी दिखाई देता है, तो तुरंत उनके नंबर पर संपर्क करें और बेटे का पता बताने पर 20,000 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
Comments