त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये प्रशिक्षण के लिये हुई बैठक

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये प्रशिक्षण के लिये हुई बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी

फरवरी-19-02-2021

संवाददाता-अनिल कुमार


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये प्रशिक्षण के लिये हुई बैठक

जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण करें

 

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में आरक्षण व्यवस्था नियत करने के लिये प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गयी जिसमें सभी खण्ड विकास के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रधाना, प्रमुख पद के लिये आरक्षण शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कड़ाई से की जायेगी। इसमें यदि किसी भी प्रकार की शिथिलता व उदासीनता पायी गयी तो सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 


जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण में विभिन्न पदों में स्थान निर्धारित स्थानों में आरक्षण व्यवस्था नियत करने के लिये शासनादेश की जानकारी दिया। उक्त प्रशिक्षण में बताया गया कि क्रमशः अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग  स्त्रियों का  आरक्षण के करने के पश्चात 1995,2000,2005,2010 एंव 2015 को दृष्टिगत रखते हुए अवशेष अनारक्षित पद होंगे। यह आरक्षण तालिका 20 फरवरी 2021 से 1 मार्च 2021 के मध्य आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कराकर ततपश्चात 2 एंव 3 मार्च को प्रस्तावित सूची का प्रकाशन कर एंव दिंनाक 4 से 8 मार्च के मध्य आपत्तियॉ प्राप्त कर निस्तारित करते हुए 15 मार्च 2021 को अन्तिम सूची प्रकाशित की जायेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला पंचायती राज अधिकारी गोपाल जी ओझा, अपर जिला पंचायत अधिकारी रणुमत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *