दुकान संचालक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, क्षेत्र में फैली दहशत
- Posted By: Alopi Shankar
- क्राइम
- Updated: 12 November, 2020 17:00
- 1271

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज - रिपोर्टर धनंजय पांडे
दुकान संचालक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, क्षेत्र में फैली दहशत
सोरांव/प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र के रैया चौराहे स्थित एक फर्नीचर संचालक को बृहस्पतिवार दोपहर नकाबपोश बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स पहुंच आनन-फानन में पहले घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया तत्पश्चात जांच पड़ताल में जुड़ गए, लेकिन घंटों हाथ पैर मारने के बावजूद भी बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई लिखा पढ़ी नहीं की गई थी। उधर घायल युवक के परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
बताया जाता है कि सोरांव चमन बाग निवासी आरिफ पुत्र बब्बू फकीर उम्र 32 वर्ष जो करीब एक वर्ष पूर्व से इस्माइलपुर-सोरांव मार्ग स्थित रैया चौराहे के सामने फर्नीचर की दुकान खोल रखा है साथ ही साथ बेल्डिंग का काम भी करता है।
आरोप है कि बृहस्पतिवार करीब 11:00 दिन जब वह अपने कार्य में व्यस्त था तभी दुकान से कुछ दूर दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश अपनी बाइक खड़ी कर उसके पास आए और फर्नीचर खरीदने की बात कहने लगे तभी एक बदमाश पीछे से आरिफ के गर्दन में तमंचा सटाकर गोली मार दिया। जब तक आरिफ कुछ समझ पाता तब तक दोनों बदमाश बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को मिली तो दिनदहाड़े हुई गोलीकांड को लेकर मौके पर क्षेत्राधिकारी पुलिस अशोक वेंकेट , प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल शर्मा मयफोर्स मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करने लगे।
ग्रामीणों की माने तो दुकान पर कोई शोर शराबा व झगड़ा लड़ाई नहीं हुई, लेकिन जब फायर की आवाज हुई तो जब तक आस पास के ग्रामीण वहां पहुंचते तब तक वहां केवल आरिफ ही घायल अवस्था में मौजूद मिला। हालांकि इंस्पेक्टर सोरांव का कहना है कि पुलिस हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और उन पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित व्यक्ति की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आयी है।
Comments