घर में घुसे युवक की गोली मारकर की गयी ह्त्या

प्रतापगढ़
07. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
घर में घुसते युवक की गोली मारकर की गयी ह्त्या
प्रतापगढ़ जनपद के हथिगंवा थानाक्षेत्र के कुढा़ गांव में युवक की गोलीमार कर हत्या से हड़कम्प।बुजुर्ग ने लाइसेंसी बंदूक से हत्या की वारदात को दिया अंजाम।चोर समझ कर बुजुर्ग ने घर मे घुसे युवक पर बरसाई गोलियां।बीती रात बुजुर्ग के घर मे घुसा था युवक।पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में लेकर जाँच में जुटी।
हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक भी किया बरामद।मृत युवक को परिजनों द्वारा मानसिक रोगी बताया गया है।युवक पर चोरी करने की नियत से घर में घुसने का आरोप ।
Comments