गुडवर्क के नाम पर महेशगंज पुलिस कर रही है मनमानी

crime news, prakash prabhaw news,
प्रतापगढ़
18. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
गुडवर्क के नाम पर महेशगंज पुलिस कर रही है मनमानी
गुड वर्क करने के लिए प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना की पुलिस ने चला नया पैंतरा। वास्तविक बाइक चोर और उसके साथी को छोड़कर अब टॉप टेन के अपराधी पर बाइक चोरी का खुलासा करने का रच रही है महेशगंज पुलिस षड्यंत्र। इलाके के माघी गांव से एक बाइक और एक युवक को महेशगंज पुलिस ने एक दिन पूर्व संदिग्ध अवस्था में था पकड़ा।
युवक समेत बाइक को पुलिस उठा लाई थी थाने। युवक के पास से पकड़ी गई बाइक में लिखा था प्रयागराज जिले के ट्रैक्टर का नम्बर, जो था किसी महिला के नाम।
माघी के युवक की निशानदेही पर लालगंज कोतवाली के अमिलिहन गांव से बाइक बेचने वाले को भी उठा लाई थी पुलिस थाने। दिन-रात हुई पंचायत के बाद बाइक को थाने में खड़ी करवाकर पुलिस ने सौदेबाजी करके दोनों युवकों को छोड़ा।दो सप्ताह पूर्व भी एक संदिग्ध युवक को बाइक समेत पुलिस ने हीरागंज बाजार से था उठाया, लेकिन उसमें भी युवक को पुलिस ने बाइक थाने पर रखवाकर युवक को दिया था ।
Kindly read this article also : दर्जनों मामलों में आरोपी सभापति यादव व सुभाष यादव की मुश्किलें बढी़, इनाम की राशि हुई एक लाख
अब बाइक चोर के नाम से मशहूर इलाके के एक टॉप टेन को पुलिस ने थाने पर है बैठाया। उसी टॉप टेन अपराधी पर गुड वर्क करने के लिए पुलिस चल रही है अपना दांव। वास्तविक चोरों को छोड़कर टॉप टेन के अपराधी के सिर पर बाइक चोरी का ठीकरा फोड़ने की है पुलिस की है तैयारी।
एसपी साहब!आखिर कैसे रुकेगी बाइक चोरियों और छिनैती की घटनाएं जब घटनाओं में शामिल होने वाले लोग होंगे बाहर और पैसो की लालच में पुलिस करेगी अपराधियों से सौदा।
Comments