रफ्तार का कहर: दुकान में घुसी कार, मासूम गंभीर रूप से घायल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 January, 2026 21:18
- 44

रफ्तार का कहर: दुकान में घुसी कार, मासूम गंभीर रूप से घायल
नशे में धुत चालक ने दुकान में मारी टक्कर।
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
काकोरी लखनऊ। लखनऊ के काकोरी कोतवाली अंतर्गत शिवरी चौराहे पर सोमवार रात एक अनियंत्रित वैगनआर कार ने भारी तबाही मचाई। घूरघूरी तालाब की ओर से खुशालगंज जा रही तेज रफ्तार कार (UP 32 DL 1649) अचानक सड़क किनारे स्थित श्यामू की दुकान में जा घुसी। इस भीषण टक्कर की चपेट में आने से वहां खड़ा 12 वर्षीय मासूम तरुण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में दुकान और मकान का एक हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक अत्यधिक नशे में था और दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अवैध शराब की बिक्री और लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर पहुंची काकोरी पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा इस मामले में लापरवाही से वाहन चलाने और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के संबंध में उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। विधि विशेषज्ञों के अनुसार, सार्वजनिक स्थान पर नशे में वाहन चलाकर किसी को चोट पहुँचाना भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक गंभीर दंडनीय अपराध है, जिसमें जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान है। वर्तमान में घटनास्थल पर शांति बनी हुई है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Comments