दस आरोपियों के खिलाफ हवाई फायरिंग कर तोड़फोड़ का मुकदमा
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 May, 2020 21:26
- 2856

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार वर्मा
दस आरोपियों के खिलाफ हवाई फायरिंग कर तोड़फोड़ का मुकदमा
लालगंज प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने मारपीट तथा तोड़फोड़ को लेकर दस आरोपियों के खिलाफ शनिवार की रात बलवा तथा हवाई फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाने को लेकर क्रास केस दर्ज किया है। चोपसिंह गांव के सुरजन सिंह की पत्नी सुमन सिंह ने दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती पन्द्रह मई को शाम सात बजे गांव के नन्हें पटेल, राजेश पटेल, सहन, राधे, पूजा, लवकुश, बब्लू, विद्यया, ज्योति, सरोज ने एक राय होकर रंजिशन लाठी डंडे से लैस होकर पीड़िता के दरवाजे आ धमके। आरोपियों ने पीड़िता के घर पर उसके लड़के व पति को लाठी डंडे से जमकर मारापीटा। आरोपियों ने विरोध करने पर पीड़िता के लड़के मोबाइल फोन तोड़कर नष्ट कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल बनाते चले गये। आरोपियों ने पीड़िता को परिवार साहित जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी नन्हें पटेल समेत दस के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि दोनो पक्षों ंकी ओर से तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
Comments