नगराम पहुंचे विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 March, 2022 21:23
- 2198

PPN NEWS
नगराम पहुंचे विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
संवाददाता सुनील मणि
नगराम लखनऊ भारी मतों से विजई होने के बाद मोहनलालगंज के नव निर्वाचित विधायक अमरेश कुमार रावत नगराम पहुंचे । साथ में गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख डिंपल वर्मा भी मौजूद रहे। श्याम प्यारी मंडल अध्यक्ष नगराम के अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और समाजसेवी संदीप शुक्ला उर्फ नीलू भैया के संयोजन में ग्रामीणों ने पूरे नगराम में भ्रमण कर जनता और विधायक अमरेश कुमार का जनसंपर्क कराया। ढोल बाजा और भंगड़े के साथ नगराम क्षेत्र की जनता ने अमरेश कुमार रावत का भव्य स्वागत किया ।
साथ में जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार जयसवाल और पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र कुमार वर्मा जगदीश प्रसाद यादव शमशेर सिंह सुनील यादव बीजक प्रकाश रामपाल राजपूत विशाल वर्मा दीपू हलवाई सत्येंद्र वर्मा विनोद गुप्ता प्रधान बृजेश वर्मा विकास पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधायक जी का भव्य स्वागत किया।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान नगराम पुलिस ने संभाली नगर पंचायत नगराम की गलियों में भ्रमण कर जनसंपर्क यात्रा निकाली विधायक अमरेश कुमार रावत ने बताया जनता से किए गए वादे पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।
क्षेत्र का भरपूर विकास करूंगा जिस प्रकार क्षेत्र की जनता ने स्नेह और प्यार दिया है मैं उसको तहे दिल से निभाऊंगा।
Comments