चुनावी दाँव पेंच जारी प्रत्यासियों की, अपनी उपलब्धियां गिनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं

चुनावी दाँव पेंच जारी प्रत्यासियों की, अपनी उपलब्धियां गिनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी-23-03-2021

संवाददाता-अनिल कुमार


चुनावी दावपेज जारी प्रत्यासियों की, अपनी उपलब्धियां गिनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं


 कौशाम्बी। जनपद के आज मनौरी बालाजी गेस्ट हाउस में वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में आज बाला जी गेस्ट हाउस मनौरी में एक कार्यक्रम रखा गया।जिसमे आपार भीड़ मौजूद रही मौजूद भीड़ ने नारा लगाते हुए कहा कि

ये भीड़ नही वोट भी जबरजस्त होगा।

कार्यक्रम में सुरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मैं सर्व समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहुँगा जनता के लिये 12 बजे रात सेवा के लिए तैयार रहुँगा।

रवानी,शिव बाबू केसरवानी,मनोज केसरवानी उर्फ पटेल जी,रतन केसरवानी,विकास केसरवानी,रवि केसरवानी प्रधान,कुबेर केसरवानी,शम्भू लाल केसरवानी,अजय केसरवानी,राजेश केसरवानी गुड़ वाले,दिलीप केसरवानी,कंधई लाल,दीपू केसरवानी महामंत्री व्यापार मण्डल, गुड्डू केसरवानी,

बबलू वर्मा,प्रदीप कुशवाहा जिलाध्यक्ष विश्व पत्रकार महासंघ,चंद्रदेव वर्मा,भानू केसरवानी नगर अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल,प्रताप यादव,सुरेंद्र केसरवानी,सुशील केसरवानी,रिंकू केसरवानी,गौतम गुप्ता,राजू केसरवानी स्वामी जी,सुनील साहू,मनोज सोनी,त्रिभुवन,संदीप त्रिपाठी,घनश्याम आर्य,धनंजय पटेल,राकेश केसरवानी ब्यूरो साहब,रमेश चंद्र,अभिषेक चौरसिया,सत्यम,हिमांशु,आर्यन केसरवानी,करन केसरवानी,शिवम केसरवानी,शंकर लाल केसरवानी,

कमलेश चंद्र गुप्ता,अंकुश केसरवानी,नीलू केसरवानी,कंधई लाल गुप्ता,अमन गुप्ता,डब्लू केसरवानी,रामधन मौर्या, इरफान अहमद,नौशाद अली,निकक पटेल,अमन वर्मा,शिवा केसरवानी,ऋषभ केसरवानी,आनन्द केसरवानी,नीरज केसरवानीआदि काफी भीड़ मौके पर मौजूद रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *