चोरी की घटना में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 March, 2022 23:09
- 691

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 14/03/2022
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
चोरी की घटना में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- 21 मोबाइल फोन व अन्य उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार
कौशाम्बी। थाना चरवा अन्तर्गत बेरुआ चौराहे से मोबाइल की दुकान से 07 व 08 मार्च 2022 की रात्रि को आज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिस सम्बन्ध में थाना चरवा पर मुक़दमा पंजीकृत किया जिसकी गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण हेतु थाना चरवा पुलिस व इंटेलिजेन्स विंग टीम को निर्देशित किया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी चायल के निकट पर्यवेक्षण में थाना चरवा इंटेलिजेन्स विंग व सर्विलास की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर अरई सुमेरपुर मोड से तीन अभियुक्तों राज कुमार पुत्र अदालती प्रसाद सरोज निवासी ग्राम काजू थाना चरवा मुकेश पुत्र बद्री प्रसाद सरोज निवासी ग्राम काजू थाना चरवा व राजू पुत्र पंचम लाल निवासी ग्राम काजू थाना चरवा को गिरफ्तार कर अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बेरुआ चौराहे से मोबाइल की दुकान में हुयी चोरी हम तीन व अन्य दो लोगो द्वारा मिलकर कारित की गयी थी। अभियुक्तों के कब्जे से दुकान से चोरी किये गये 21 अदद मोबाइल फोन व अन्य उपकरण बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है तथा घटना में शामिल अन्य दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
Comments