एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 November, 2022 22:32
- 589

PPN NEWS
जिला संवाददाता - दिनेश कुमार
एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन
कौशाम्बी। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस लाइंस में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी ने अपराध गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने का निर्देश दिया है। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर एसपी ने कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। एसपी ने पुलिस लाइंस में समस्त क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं, गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही तथा जनता के बीच समन्वय स्थापित कर लंबित प्रार्थनापत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया है। थाना एवं चौकियों का निरीक्षण कर एसपी ने तमाम थाना प्रभारियों के कार्यप्रणाली का अवलोकन कर चुके है जिससे ये स्पष्ट है कि निष्क्रिय थानेदारों के ऊपर गाज गिरना तय है।एसपी ने अपराध गोष्ठी में स्पष्ट कहा कि जंहा कानून व्यवस्था की स्थिति गड़बड़ रहेगी वहा के थाना प्रभारी के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित है।
Comments