कोखराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 June, 2020 22:47
- 1865
 
 
                                                            *बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
कौशाम्बी से बड़ी खबर
कोखराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 
25 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में  गिरफ्तार, अवैध तमंचा सहित एक जिंदा कारतूस बरामद
 कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी क्षेत्र के बदनपुर रोड में मुखबिर की सूचना पर कोखराज पुलिस ने नाके बंदी कर 25 हजार के इनामिया बदमाश मो0 राशिद निवासी बरीपुर थाना कोखराज से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान इनामिया बदमाश मो0 राशिद को कोखराज पुलिस घेर कर घर दबोचा। बदमाश के पास से एक अदद अवैध तमंचा सहित एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ। मौके पर एसपी सहित कई थानो की फाॅर्स मौजूद।
                             
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments