कादीपुर में हो रही है भागवत कथा
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 March, 2023 09:21
- 522

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
कादीपुर में हो रही है भागवत कथा
कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय के नजदीक कादीपुर ग्राम सभा में 3 दिनों से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथावाचक संत शीतला प्रसाद महाराज के मुखारविंद द्वारा किया जा रहा है। भगवत कथा के आयोजन में कादीपुर समेत आसपास के गांव के महिला पुरुष भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और श्रीमद् भागवत कथा सुन कर भक्त भावविभोर हो रहे हैं। मंगलवार को कथावाचक संत शीतला प्रसाद महाराज ने ध्रुव चरित्र पर चर्चा करते हुए भक्तों को भावविभोर कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रभु की भक्ति से ही सब कुछ संभव है, उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति में लीन रहने वाले भक्तों का दुष्ट नुकसान नहीं कर सकते। प्रभु भक्तो की हमेशा रक्षा करते हैं। 12 मार्च को भव्य कलश यात्रा से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा 19 मार्च को पूर्णाहुति और भंडारे से समापन होगी। उक्त जानकारी कथावाचक संत शीतला प्रसाद महाराज ने दी है।
Comments