पुलिस की संयुक्त टीम नें चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को दौड़ा कर पकड़ा

पुलिस की संयुक्त टीम नें चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को दौड़ा कर पकड़ा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 21/03/2021



रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)



पुलिस की संयुक्त टीम नें चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को दौड़ा कर पकड़ा



एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस सहित चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार




कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत चौकी इंचार्ज टेवा इन्द्र कान्त यादव व चौकी इंचार्ज शमशाबाद संजय परिहार की संयुक्त टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।


जानकारी के अनुसार मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पतौना पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे बदमाश को धर्मुआपुर गांव के ईट भट्ठे के पास से एक अभियुक्त बृजेश पासी पुत्र अरबिन्द पासी निवासी सुजातपुर बमरौली थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस बरामद किया गया।


गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक इन्द्रकान्त यादव चौकी प्रभारी टेंवा, उप निरीक्षक संजय सिंह परिहार चौकी समसाबाद मय हमराह का0 कन्हैया लाल, का0 अभिषेक यादव, का0 राजेश हे0का0 गुलाब, का0 ओमदत्त अत्री थाना मंझनपुर कौशांबी आदि मौजूद रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *