राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ से लगा विज्ञान मेला

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ से लगा विज्ञान मेला

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ से लगा विज्ञान मेला

कौशाम्बी। मूरतगंज ब्लॉक स्थित ग्रामसभा आलंचन्द मे प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की शाखा बाल वैज्ञानिक खोजशाला आलंचन्द द्वारा बाल वैज्ञानिक खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


आपको बताते चले कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत में 28 फरवरी को मनाया जाता है। यही वह दिन है जब देश के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने "रमन प्रभाव" का आविष्कार किया था, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


इस आयोजन के मुख्य अतिथि HRI (हरिश्चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट) से आए चंदन सिंह द्लावत सर रहे।

इस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों से 76 बच्चों ने 43 मॉडल के साथ प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता में KPS भीटी के सक्षम ने प्रथम स्थान, UPS मलाक नगर के अनुज ने द्वतीय स्थान, तृतीय स्थान में केंस पब्लिक स्कूल की कक्षा - 7 की छात्रा बुशरा बानो और खुशी केशरवानी को भी मॉडल प्रेजेंटेशन के लिए तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी सहभागियों को दीवार घड़ी, मेडल, प्रमाणपत्र, कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर दलावत सर ने सभी शिक्षकों से बात किया और अपने अनुभव साझा किया। आगे सभी शिक्षकों को HRI विजिट के लिए आमंत्रित किया।


मेले के दौरान बच्चों ने बहुत ही शानदार मॉडल प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में केन्स पब्लिक स्कूल मूरतगंज कौशाम्बी से विज्ञान के अध्यापक सुजीत विश्वकर्मा, प्रतियोगिता में UPS भीटी से गीता मैम, UPS शोभना से अरुणा सिंह, राम जी, UPS पट्टी नरवर से विनीता ने सहभाग किया।


इस आयोजन को बाल विज्ञान खोजशाला - आलमचन्द के प्रभारी राज विश्वकर्मा, साथी विमलेश त्रिपाठी, राजेंद्र और फुलवा खोजशला से शशि प्रकाश, सुरेंद्र कुमार आलोक सिंह ने सफलतापूर्वक आयोजित किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *