सौम्या को किसी ने जलाया या उसने खुद अपने आपको जलाया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 December, 2020 11:28
- 2518

crime news, apradh samachar,
prakash prabhaw news
लखनऊ।
रिपोर्ट, मोनू
सौम्या को किसी ने जलाया या उसने खुद अपने आपको जलाया
उत्तर प्रदेश की राजधानी में पीजीआई इलाके में हाइवे किनारे युवती के जिंदा आग लग कर जलने के मामले में पुलिस ने मृतक युवती की पहचान लखनऊ में ही मडियांव के छठा मील इलाके की रहने वाली है युवती 25 वर्षीय सौम्या कश्यप के रूप में की है।
मृतक युवती सौम्या 2015 में राजस्थान से बीटेक कर चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती कल शाम घर से कुछ ही देर में आने की बात कहकर निकली थी।
सौम्या जब घर से निकली तब उनसे घर पर ही फ़ोन छोड़ दिया था। घर पर फोन छोड़ कर निकलना उसका जानकर था या अनजाने में वो भूल कर निकली थी।
फिलहाल पुलिस ने फ़ोन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। ऍफ़ एस एल की टीम ने भी मौके पर कल रात (मंगलवार) पहुँच पड़ताल की थी।
सौम्या ने खुद को आग लगायी या उसको किसी ने जलाया है इस घटना को लेकर गहन जांच पड़ताल हो रही है।
आपको बताते चले कि थाना पीजीआई अंतर्गत दीन दयाल पार्क के पास सवाखेड़ा इलाके में एक युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बताया जा रहा था कि युवती स्कूटी से पहुंची थी और उसके बाद उसने पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर डाला और खुद को आग लगा ली। आसपास के लोग जब तक उस युवती को बचाते तब तक काफी ज्यादा जल चुकी थी। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
आखिर युवती ने खुद को आग के हवाले क्यों किया ?? या किसी ने युवती को जला कर मारने की कोशिश की थी ? ये सारी बाते जाँच के बाद ही निकल कर आ पाएंगी।
Comments