स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर डीएम ने दिया निर्देश
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 March, 2022 20:23
- 810

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 03/03/2022
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर डीएम ने दिया निर्देश
कौशाम्बी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मण्डी समिति ओसा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारीगणों व वहां की व्यवस्था व रजिस्टर को चेक किया। जिले की तीनों विधानसभा में हुए चुनाव की ईवीएम मशीनों को मंडी समिति ओसा परिसर के स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान व अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, जिसमे डीएम ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई न होने पाए लापरवाही बरतने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा पुलिस बल आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments